भारत की सरकार की रिसिप्ट लगभग 30 गुना बढ़ गई है, डायरेक्ट टैक्स में. ऐसा बताया है सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने. इस फाइनैंशल ईयर की शुरुआत से अब तक देश में कुछ डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़कर 8,36,225 करोड रुपए हो गया है. जो पिछले साल की तुलना में 30% ज्यादा बताया जा रहा है. देश में कुल मिलाकर डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में कॉर्पोरेट टैक्स की सिधारी 4,36,020 करोड रुपए और पर्सनल इनकम टैक्स की सारी 3,09,844 करोड रुपए. फाइनेंसियल ईयर 2021 22 के दौरान समान अवधि में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5,68,017 करोड़ रुपए का था. एडवांस टैक्स में हुआ 17% का ग्रोथ जी हां.
One thought on “भारत की सरकार की रिसिप्ट लगभग 30 गुना बढ़ गई है”
Comments are closed.
I need to to thank you for this wonderful read!! I absolutely loved every little bit of it. I have you book marked to check out new things you postÖ