अंबानी, अडानी रूस के 4 सबसे रईस लोगों पर भारी

भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और दूसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) के पास रूस के दिग्गज उद्योगपतियों व्लादिमीर लियोनिड मिखेलसन (Leonid Mikhelson), एलेक्से मोर्दाशोव (Alexey Mordashov) और आंद्रे मेल्निचेंको (Andrey Melnichenko) की कुल नेटवर्थ से ज्यादा की संपत्ति है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के चार मार्च, 2022 तक के डेटा के मुताबिक ऐसा कहा जा सकता है व्लादिमीर पोतानीन (Vladimir Potanin) की कुल नेटवर्थ ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के मुताबिक 24.4 बिलियन डॉलर आंकी गई है वह दुनिया के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में 58वें स्थान पर हैं. वह हाई-ग्रेड निकेल बनाने वाली Norilsk Nickel के प्रेसिडेंट हैं.  ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक लियोनिड मिखेलसन (Leonid Mikhelson) के पास कुल 21.6 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 69वें स्थान पर हैं. वह रूस की सबसे बड़ी प्राइवेट नेचुरल गैस प्रोवाइडर Novatek के सीईओ हैं.एलेक्से मोर्दाशोव (Alexey Mordashov) की कुल नेटवर्थ 21.2 बिलियन डॉलर आंकी गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स में वह 71वें स्थान पर हैं. मोर्दाशोव रूस की चौथी सबसे बड़ी स्टील कंपनी Severstal के सबसे बड़े स्टेकहोल्डर हैं. उन्होंने कई और अहम कंपनियों में निवेश किया हुआ है. आंद्रे मेल्निचेंको (Andrey Melnichenko) के पास कुल 20.5 बिलियन डॉलर की संपत्ति है. वह मिनरल फर्टिलाइजर्स और एग्री प्रोडक्ट्स बनाने वाली EuroChem के सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स में वह 77वें पायदान पर हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स के अनुसार,रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति (Mukesh Ambani Net Worth) 88.7 बिलियन डॉलर है. नेटवर्थ से जुड़ा ये डेटा चार मार्च, 2022 तक का है. इस इंडेक्स में अंबानी का स्थान 10वां है. रूस के चारों शीर्ष नेटवर्थ से जुड़ा ये डेटा चार मार्च, 2022 तक का है. इस इंडेक्स में अंबानी का स्थान 10वां है. रूस के चारों शीर्ष उद्योगपतियों की कुल संपत्ति 87.7 बिलियन डॉलर है. इस तरह अंबानी की नेटवर्थ इन चारों की संपत्ति से ज्यादा है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी की कुल संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) 88.3 बिलियन डॉलर आंकी गई है इस तरह अडानी भी इन चारों रूसी उद्योगपतियों से ज्यादा अमीर हैं. 59 वर्षीय अडानी इस इंडेक्स में 11वें स्थान पर हैं. इस तरह वह अंबानी से ठीक एक स्थान पीछे हैं.