अतीक अहमद को मिला झाड़ू लगाने और भैंस धोने का काम

अतीक अहमद को मिला झाड़ू लगाने और भैंस धोने का काम, ₹25 जिसके कारण मिलेगी दिहाड़ी. उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाई गई. इसके बाद फिर से उसे साबरमती जेल पहुंचा दिया. अतीक अहमद  कैदी नंबर 17052 के रूप में रह रहा है, साथी अतीक को रोज Jail में काम भी करना पड़ता है. जेल में अतीक को झाड़ू लगाना होगा, इतना ही नहीं उसे खेती करने और मवेशियों का ध्यान रखने का काम सौंपा गया है. अतीक अहमद को जेल में भैंस को नहलाना होगा. उन्हें चारा खिलाना होगा, उनकी साफ सफाई करनी होगी, जिसके लिए उन्हें ₹25 दिए जाएंगे.