अब ब्रिटेन में एक भारतवंशी ,पीएम का पद संभालेंगे.ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री 

ब्रिटेन के नेतृत्व के लिए ऐतिहासिक दौड़ में कंजरवेटिव पार्टी के चुने गए नेता ऋषि सुनक का आज महाराजा चार्ल्स तृतीय से मिलकर देश के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मंगलवार दोपहर 1:30 बजे निर्वाचन लिस्ट कैबिनेट की मीटिंग लेंगी liz truss .इसके बाद liz truss दोपहर 2:45 बजे पीएम हाउस 10 डाउनिंग स्ट्रीट से देश के पीएम के तौर पर आखिरी बार संबोधित करेंगी. इसके बाद बकिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स तृतीया को इस्तीफा देगी .कुछ देर बाद किंग चार्ल्स तृतीय नए pm को पीएम का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे .आधिकारिक पीएम बनने के बाद शाम 4:00 पीएम हाउस से ब्रिटेन को संबोधित करेंगे ऋषि सुनक  जिसमें उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियों कृष्णा तथा अनुष्का के शामिल होने की उम्मीद है. अब ब्रिटेन में एक भारतवंशी पीएम का पद संभालेंगे.