अमन सहरावत ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पीवी सिंधू को पीछे छोड़ दिया है. 11 साल की उम्र में अपने माता-पिता दोनों को खो देने वाले अमन सहरावत ने 21 साल की उम्र में अपने प्रतिद्वंदी को 13-5 के भारी अंतर से एकतरफा अंदाज में पटखनी दी. अमन ने अपना मेडल अपने माता-पिता और देश को समर्पित किया है.