अमीरों के होते हैं लाखों गुरु, गरीबों के किए सिर्फ बालाजी होते हैं

अमीरों के होते हैं लाखों गुरु, गरीबों के किए सिर्फ बालाजी होते हैं. ऐसा का बागेश्वर धाम वाले ने राजधानी दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में चल रही हनुमंत कथा का आज तीसरा और आखिरी दिन है. शुक्रवार को कथा वाचन के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक बनाने को हुए कहा कि अमीरों के लाखों गुरु होते हैं. लेकिन गरीबों के सर बालाजी हैं साथ ही कहा कि अभी सनातनी नहीं जागे तो हमारी आने वाली पीढ़ी को पछताना पड़ेगा उन्होंने कहा कि दिल्ली में बहुत से धर्म विरोधी सक्रिय हैं और अपना काम कर रहे हैं.