अमेरिका के अलबामा में हत्या के दोषी को गुरुवार शाम नाइट्रोजन गैस संघाकर मौत की सजा दी गई है

अमेरिका के Albama में हत्या के दोषी को गुरुवार शाम नाइट्रोजन गैस संघाकर मौत की सजा दी गई है. यह इस तरह का पहला मामला है .बताया जा रहा है कि 58 साल की दोषी को एक फेस मास्क के जरिए नाइट्रोजन गैस संघाई गई .जब नाइट्रोजन गैस की वजह से उसके शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो गई और उसकी मौत हो गई. अलबामा के गवर्नर के एबे ने कहा कि नाइट्रोजन गैस के जरिए मृत्यु दंड की पहली सजा पुरी की गई है. राज्य में अपने नए प्रोटोकॉल में मौत की सजा के लिए इसे सबसे दर्द रहे और मानवीय तरीका बताया गया है.