अरविंद केजरीवाल ने राज्य में योगा क्लास बंद करने को लेकर LG और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने राज्य में योगा क्लास बंद करने को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों को योगा क्लास से बहुत फायदा हो रहा था .लेकिन सत्ता के अहंकार में डूबी बीजेपी और एलजी इसे बंद कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि आखिर योगा क्लास कौन बंद कर आता है भला .केजरीवाल ने कहा कि भले ही एलजी दिल्ली की योगा क्लास बंद करवा दें लेकिन उसकी सरकार इसे जारी रखेगी. केजरीवाल ने कहा हमें जनता को स्वस्थ रखना है .अगर लोग रोज योग करेंगे तो जनता को बीमारियों नहीं होगी. पिछले 11 महीने से योगा क्लासेस चल रही थी. इसमें 17000 लोग आ रहे थे. उपराज्यपाल के आदेश के बाद फ्री योगा क्लासेस बंद हो गई. केजरीवाल ने कहा कि आज वह ऐलान करते हैं कि योग क्लास बंद नहीं होगा . उन्होंने कहा अगर उन्हें भीख मांग कर भी योगा क्लास चलानी पड़े तो वे चलाएंगे.