अरविंद केजरीवाल ने The Kashmir files को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था

फिल्म The Kashmir files (कश्मीर फाइल्स) को लेकर सियासी पार्टियों में घमासान बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच दिल्ली बीजेपी नेताओं ने महादेव रोड स्थित फिल्म डिवीजन में कश्मीर फाइल्स की विशेष स्क्रीनिंग रखी. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन वे नहीं आए, तो ऐसे में बीजेपी नेताओं ने उनकी कुर्सी को खाली रखा.अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही The Kashmir files को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग क्यों उठ रही है. इसे यूट्यूब पर डाल देना चाहिए. केजरीवाल ने कहा था कि 8 साल शासन करने के बाद भी एक प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़े तो बड़े दुर्भाग्य की बात है, क्या जरूरत पड़ी ये सब करने की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी बीजेपी नेताओं के साथ फिल्म देखी. इसके बाद जमकर बयानबाजी भी हुई. राष्ट्रीय महामंत्री और राज्य सभा के सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा कि केजरीवाल बीरभूम की हिंसा पर एक भी शब्द नहीं बोले. लेकिन अगर कोई दूसरे वर्ग का मामला होता तो जरूर बोलते. केजरीवाल तुष्टीकरण कर रहे हैं. प्रमोशन बीजेपी नहीं कर रही बल्कि दिल्ली के लोग कर रहे हैं.