अर्शदीप सिंह ने दिया आईपीएल से बीसीसीआई को 50 से 70 लाख का झटका

अर्शदीप सिंह ने दिया आईपीएल से बीसीसीआई को 50 से 70 लाख का झटका. जी हैं आपको बता दें कि स्टांप तोड़कर आईपीएल को झटका लगा है. और यह सिम किसी और ने नहीं और अर्शदीप सिंह ने तोड़ा है. और वह भी एक नहीं दो  स्टम्स तोड़ा है. आईपीएल में पंजाब के गेंदबाज आखिरी ओवर में जैसे-जैसे मुंबई इंडियंस को झटके दे रहे थे वैसे ही झटके आईपीएल को भी लग रहे थे, दरअसल मैच के आखिरी ओवर में लगातार दो गेंदों पर मुंबई के दो बल्लेबाज को बोल्ड किया. इस दौरान उन्होंने दोनों बार अपनी गेंदों से दो  स्टम्स तोड़ा है. स्टम्स बेहद महंगे होते हैं. ऐसे में आईपीएल के आईपीएल में एलईडी इस्तेमाल होते हैं, इनके एक सेट की कीमत करीब 25 लाख रुपए होती है अलग-अलग देशों में अलग-अलग होती है ऐसे में तो कम से कम 50 से 60 लाख का नुकसान हो गया.