अशोक गहलोत के लगभग 82 एमएलए ने इस्तीफा दे दिया है

राजस्थान में चल रही जोरदार राजनीति. जी हम आपको बता दें कि, अशोक गहलोत जो कि राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं, वह कांग्रेस के प्रेसिडेंट के लिए खड़े हुए हैं. अब इसकी एक शर्त है कि, अगर अशोक गहलोत प्रेसिडेंट बनते हैं तो उनको राजस्थान का मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा. इसी के चलते अशोक गहलोत के लगभग 82 एमएलए ने इस्तीफा दे दिया है. गहलोत सरकार के कुछ एमएलए सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं. इसी के चलते राजस्थान में राजनीति गरमाई हुई है. अब ऐसा लग रहा है कि कहीं इसका फायदा भाजपा सरकार ना उठा ले. और जो विधायक कांग्रेसी छोड़कर जा रहे हैं वह कहीं बीजेपी ना ज्वाइन कर ले. आपको बतला दे की 82 एमएलए जो कि गहलोत सरकार में हैं, उन्होंने अपना त्यागपत्र यानी रेजिग्नेशन लेटर सौंप  दिया है असेंबली स्पीकर सीपी जोशी को. यह जितने भी एमएलए हैं, सारे के सारे विरोध कर रहे हैं सचिन पायलट को राजस्थान का नया मुख्यमंत्री बनाने के लिए. अब देखना होगा कि आखिर में मुख्यमंत्री की कमान राजस्थान में किसको मिलती है.