आईफोन ने Beats हेडफोंस बनाने की तैयारी भारत में चालू करने वाला है

एप्पल कंपनी का आईफोन भारत में मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी करने के बाद अब आईफोन ने Beats हेडफोंस बनाने की तैयारी भारत में चालू करने वाला है. जी हम आपको बता दें कि, आई फ़ोन को असेंबल करने वाली कंपनी फॉक्सकॉन भारत में बिट्स हेडफोंस अब बनाने की तैयारी कर रही है. इसके बाद Airpods का उत्पादन भी भारत में ही किया जाएगा. जी हां आपको बता दें कि, एक जापानी अखबार की खबर के अनुसार एप्पल ने अपने सप्लायर को कहा है कि वह Airpods और Beats का कुछ उत्पादन चीन से भारत स्थानांतरित करेगा. जी हां आपको यह भी बता दें कि, इसके बाद Airpods का उत्पादन भी भारत में किया जा सकता है. वर्तमान समय में वियतनाम और चीन में एयरपोर्ट का उत्पादन किया जा रहा है. Airpods का अधिकांश उत्पादन वियतनाम में होता है. एप्पल ने आईफोन 14 का उत्पादन भारत में शुरू कर दिया है. जल्दी भारत में निर्मित मेक इन इंडिया आईफोन यूरोप को निर्यात होने शुरू हो जाएगा.