आखिर क्या है हमास ?

आखिर क्या है हमास, हम आपको बताते हैं. इजरायल से दुश्मनी मूल लेने वाला हमास फिलिस्तीन का एक इस्लामी चरमपंत थी, संगठन है. साल 1987 के जन आंदोलन के दौरान शेख अहमद यासीन ने संगठन की नींव रखी थी. तब से अब तक हमास फिलिस्तीन इलाकों से इसराइल को हटाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है. गाजा पट्टी से ऑपरेट होने वाला हमास इसराइल को देश के तौर पर मानता नहीं देता है. और इस पूरे इलाके में एक इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है. हमास ने इजरायल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को अल अक्सा स्टॉर्म नाम दिया है.