आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी किया गया है, और इसमें 164 करोड रुपए मांगे है

आम आदमी पार्टी को नोटिस जारी किया गया है, और इसमें 164 करोड रुपए मांगे है. जी हैं आपको बता दें कि, इस राशि का भुगतान 10 दिन के अंतर्गत करना होगा. जी आपको बता दे, दिल्ली के उपराज्यपाल बीके सक्सेना और सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के बीच घमासान जारी है. दिल्ली सरकार के सूचना एवं प्रचार निदेशालय ने आम आदमी पार्टी को 164 करोड रुपए की वसूली का नोटिस दिया है. इस राशि का भुगतान 10 दिन के अंदर करने के लिए कहा गया है. इस नोटिस पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा अफसरों का दुरुपयोग कर रही है. ऐसा देखने को मिल रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है. LG बीच में उपराज्यपाल दखलअंदाजी कर रहे हैं, ऐसा देखने को मिल रहा है. आखिर जब दिल्ली अरविंद केजरीवाल की है तो उपराज्यपाल इसमें बीच में क्यों आ रहा है ऐसा दर्शकों का कहना है.