आम आदमी पार्टी ने Isudan Gadhvi  को गुजरात का सीएम फेस के नाम से ऐलान किया है

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपने सीएम फेस का किया ऐलान. जी हां आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी ने Isudan Gadhvi  को गुजरात का सीएम फेस के नाम से ऐलान किया है. जी हां Isudan Gadhvi अभी आम आदमी पार्टी में नेशनल ज्वाइंट जनरल सेक्रेट्री हैं. और पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भी हैं. केजरीवाल ने बताया कि गुजरात की 16,48,500 जनता ने सीएम के लिए अपनी राय दी है. Isudan Gadhvi का जन्म 10 जनवरी 1982 को जामनगर जिले के पिपलिया गांव में एक साधारण परिवार में हुआ था. उनके पिता हरीश भाई खुद किसान हैं. उनका पूरा परिवार खेती से जुड़ा है. राजनीति में आने से पहले Isudan Gadhvi टीवी पत्रकार थे. उन्होंने लंबे समय तक गुजरात में पत्रकारिता करी है. 2021 में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. आम आदमी पार्टी के चेहरे से Isudan Gadhvi गुजरात के गढ़वी समाज से आते हैं. जोकि चारण जाति से तालुकात रखते हैं. यह जाति पिछड़ा वर्ग में शामिल है. यानी पार्टी ने सीधे ओबीसी चेहरे पर बड़ा दांव खेला है.