आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प र रेड को लेकर मंगलवार को अहम खुलासा किया

आयकर विभाग (Income Tax Department) ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) पर रेड को लेकर मंगलवार को अहम खुलासा किया विभाग ने कहा कि वह 1,000 करोड़ रुपये के एक्सपेंस का विश्लेषण कर रहा है, जिनके फर्जी होने का संदेह जाहिर किया जा रहा है सूत्रों ने ये जानकारी दी है. विभाग अपनी जांच के सिलसिले में डिजिटल डेटा और अन्य कई दस्तावेजों की छानबीन कर रहा है आयकर विभाग दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित एक फार्महाउस की डील की भी जांच कर रहा है. इस डील में कथित रूप से 100 करोड़ रुपये की नकदी का भुगतान किया गया इस डेवलपमेंट के बाद BSE पर हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के शेयर 6.68 फीसदी तक लुढ़ककर 2,219 के रुपये के स्तर पर बंद हुए. दिन के कारोबार के दौरान कंपनी का स्टॉक एक समय में 2,154 रुपये तक टूट गया था आयकर विभाग ने इस महीने पवन मुंजाल (Pawan Munjal) सहित हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के प्रमोटर्स के ऑफिस और आवास पर रेड की थी इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज किए गए थे और पंचानामा किया गया था. हीरो मोटो कॉर्प यूनिट्स की बिक्री के संख्या के लिहाज से 2001 में दोपहिया वाहन बनाने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी कंपनी ने करीब 20 साल से दबदबे को बरकरार रखा है. कंपनी की वर्तमान में एशिया, अफ्रीका, साउथ और सेंट्रल अमेरिका के 40 देशों में मौजूदगी है

One thought on “आयकर विभाग ने हीरो मोटोकॉर्प र रेड को लेकर मंगलवार को अहम खुलासा किया

Comments are closed.