आरसीबी ने लखनऊ को 14 रन से हराया

आई पी एल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लखनऊ को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है | कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में BANGLORE के खिलाफ 14 रन से जीत हासिल की है | बेंगलुरु की टीम ने 207 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया और लखनऊ के बल्लेबाज को 193 पर ही रोक दिया| आज शुक्रवार को दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी वहीं लखनऊ की टीम हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है | बैंगलोर से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 112 रन बनाए और नाबाद रहे जबकि जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके उनके अलावा दिनेश कार्तिक और हर्ष पटेल ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई | बेंगलुरु के 208 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर ज्वाइन ने शुरुआत अच्छी नहीं रही क्विंटन डिकॉक दूसरे ही ओवर में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए | इसके बाद के राहुल और मनन वोहरा ने पारी को संभाला और तेजी से रन बनाए दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 21 गेंदों में 10 रन जोड़े गेंदों में 19 रन बनाकर आउट होने के बाद राहुल ने दीपक हुड्डा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और तीसरे विकेट के लिए 61 गेंदों में 96 रनों की साझेदारी की | इस दौरान राहुल ने 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन हुड्डा ने 26 गेंदों में 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे हुड्डा ने आउट होने के बाद राहुल अकेले रन बनाने की कोशिश में लगे रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर कोई खास मदद नहीं मिली लखनऊ की टीम आखिरी 3 ओवर में 26 रन ही बना पाई और इस दौरान तीन बड़े विकेट गंवाया और मैच को हार गए |