आराध्या से जुड़ी फेक न्यूज़ पर कोर्ट की यूट्यूब को फटकार लगाई है

आराध्या से जुड़ी फेक न्यूज़ पर कोर्ट की यूट्यूब को फटकार लगाई है. दिल्ली हाईकोर्ट ने आराध्या को लेकर चल रही फेक न्यूज़ हटाने को कहा यह भी चेतावनी दी है. कि इस तरह की फर्जी खबरें शेयर ना करें. कोर्ट ने आदेश का पालन हफ्ते भर में करने को और रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. कोर्ट ने यूट्यूब वीडियोस पर एतराज जाहिर करते हुए कहा कि हर बच्चे को सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अधिकार है. दिल्ली हाईकोर्ट ने यूट्यूब को फर्जी खबरें फैलाने पर कड़ी फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने यूट्यूब पर कई सवाल ताकते हुए का आपके पास ऐसी कोई नीति क्यों नहीं है जिससे सुनिश्चित हो सके कि फर्जी खबरों को ना चलाया जाए.