आर्यन खान को क्लीन चिट मिली ड्रग्स केस से

एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की है इसमें आर्यन खान का नाम नहीं है आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने को लेकर NCBB के DG एसएन प्रधान ने माना है कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है, दरअसल समीर वानखेडे उस वक्त इस मामले के जांच अधिकारी थे | जब NCB जब एसीबीडी जी से पूछा गया कि जिन छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं हुई है उस पर आगे जांच होगी क्या इस पर डीसी ने कहा यह जांच का विषय है , अगर कोई सबूत मिलता है तो कैस खोला जा सकता है इतना ही नहीं NCB के DG  ने संकेत दिए हैं कि छापेमारी और जांच के दौरान के आरोप में क्रूस पर छापेमारी करने वाले NCB के अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा सकती है एनसीबी डीडीजी संजय कुमार सिंह ने कहा था आर्यन के खिलाफ हमें प्रमाण नहीं मिले हैं इसलिए हमने उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं कर रहे हैं हमारी हमारी जांच जो हुई है वह निष्पक्ष जांच नहीं है हमने पाया है कि वह 6 लोगों के खिलाफ हमें प्रमाण नहीं मिले हैं जिनके खिलाफ चार्जशीट फाइल किया गया है बाकी 14 से से 13 लोगों के पास से  DRUGS  की रिकवरी हुई है उनके पास से DRUGS मिले अन्य सबूत यह साबित करते हैं उन्होंने ड्रग पेडलर से DRUG लेकर दोस्तों को  उपलब्ध कराया था