इंडस टावर्स में वोडाफोन की 4.7 की हिस्सेदारी एयरटेल खरीदेगा

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल इंडस टावर्स में वोडाफोन ग्रुप से 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 2,388 करोड़ रुपये में खरीदेगी। एयरटेल ने शुक्रवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि यह लेनदेन 187.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा।कंपनी ने कहा, ‘‘वोडाफोन ग्रुप की यूरो पैसिफिक सिक्योरिटीज सहित कई इकाइयों के बीच हुए समझौते के आधार पर यह अधिग्रहण किया जाएगा। इस समझौते में सहमति जताए गए कीमत फॉर्मूला के आधार पर 187.88 रुपये प्रति शेयर के भाव पर यह सौदा निष्पादित किया जाएगा, जो कुल मिलाकर करीब 2,388 करोड़ रुपये बनता है।’’इस समझौते के तहत वोडाफोन समूह की कंपनियों को सहमति के अनुसार सभी शर्तों को पूरा करना होगा। भारती एयरटेल ने 25 फरवरी, 2022 को इंडस टावर्स में वोडाफोन की 4.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था। यह समझौता सौदे से होने वाली आय का उपयोग वोडाफोन-आइडिया में निवेश और मोबाइल टावर कंपनी की बकाया राशि का भुगतान करने की शर्त के आधार पर किया गया था।