इंडियन ऑयल ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम ₹100 घटा दिए हैं

सितंबर महीने के पहले दिन बड़ी खुशखबरी देखने को मिली है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती करी है. देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 1 सितंबर को एलपीजी के नए रेट जारी किए. इंडियन ऑयल ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹100 घटा दिए हैं. अब 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 91.50 रुपए कोलकाता में ₹100 मुंबई में 92. 5 और चेन्नई में ₹90 सस्ता मिलेगा. घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 91.5 रुपए सस्ता हो गया 14 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में ₹1053 का मिल रहा है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. आपको यह भी बतला  दें कि केवल कमर्शियल सिलेंडर पर दाम कम हुए हैं. जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट पर ही मिल रहा है. आपको बता देंगे 6 जुलाई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹50 की बढ़ोतरी की गई थी.