इसरो ने शुक्रवार को देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम S को लॉन्च किया

अंतरिक्ष में भारत ने रचा एक नया इतिहास. जी हां आपको बता दें कि, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो ने शुक्रवार को देश का पहला प्राइवेट रॉकेट विक्रम S को लॉन्च किया. इस रॉकेट को हैदराबाद में स्थित स्काई रूट एयरोस्पेस कंपनी ने बनाया है. विक्रम इसकी लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से हुई. इस मिशन को प्रारंभ नाम दिया गया है. यह देश की स्पेस इंडस्ट्री में प्राइवेट सेक्टर की एंट्री को नई ऊंचाइयों देगी. जी हां रॉकेट का नाम विक्रम एस भारत के महान वैज्ञानिक और इसरो के संस्थापक डॉ विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है.