ईद पर भी पाकिस्तान बुरी तरीके से रोया

ईद पर भी पाकिस्तान बुरी तरीके से रोया, खाने पीने के लिए दर-दर भटक गजल भटकने लगे लोग. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूजे को ईद की मुबारकबाद दी और मिठाइयां बांटी परंतु आपको बता दें कि महंगाई ने वहां का हाल बेहाल कर रखा है. और निम्न वर्ग के लोगों को पाई पाई के लिए तरस रहे हैं, एक और जहां भारतीय टीवी चैनल पर भारत में ईद सेलिब्रेशन हंसते खेलते दिखाई दे रहा है, वहीं पाकिस्तानी चैनल पर पाकिस्तान में घी के दाम से लेकर ₹3000 प्रति किलो तक हो गए, और दूध के दाम ₹100 प्रति लीटर होगा, वहां पर गरीब लोगों को खाने पीने के बांदे हो रहे हैं.