ईरान की सरकार झुक गई है, महिलाओं के सामने

ईरान की सरकार जो कि महिलाओं के सामने सीना ताने खड़ी थी वह अब महिलाओं के सामने झुक गई है. आपको बता दें कि, नैतिकता पुलिस को पूरी तरीके से खत्म कर दिया है  ईरान की सरकार ने. ईरान की सरकार ने अपने देश में हिजाब के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नैतिकता पुलिस को पूरी तरीके से खत्म कर दिया है. ईरान ने अपनी नैतिकता पुलिस को खत्म करते हुए महिलाओं की बात को मानी है. ईरान के सख्त महिला ड्रेस कोड का उल्लंघन करने पर  गिरफ्तार की गई महिला Mahsa अमीनी की मौत के बाद से देश में लगातार व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिनमें सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जाफर मोंटेसरी ने बताया कि, नैतिकता पुलिस का न्यायपालिका से कोई लेना देना नहीं है. और उसे समाप्त कर दिया गया है. 1979 इस्लामिक क्रांति के बाद से पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सख्त ड्रेस कोड लागू है. और इसकी आधिकारिक निगरानी की जाती है.