उड़ीसा के 3 जिलों में मिला सोने का भंडार

उड़ीसा के 3 जिलों में मिला सोने का भंडार. आपको बता दें कि, भारत के जम्मू-कश्मीर में लिथियम का भंडार मिलने के बाद देश के लिए एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब देश के 3 जिलों में सोने का भंडार मिला है. और वह कहीं और नहीं उड़ीसा में. जी हम आपको बता दें कि, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया यानी जीएसआई ने अपने सर्वे में पाया है कि, उड़ीसा के 3 जिलों में सोने का भंडार पाया गया है, उड़ीसा के खनन मंत्री प्रफुल्ल मलिक ने जानकारी दी है कि वह भंडार देवगढ़ क्योंझर और मयूरभंज जिले में पाया गया है.