उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई

उत्तराखंड के केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर हेलीपैड से बमुश्किल 400 मीटर आगे पहुंचकर तेज धमाके के साथ पहाड़ी से टकरा कर दो हिस्सों में टूट गया. हेलीकॉप्टर और एक हिस्सा जलने लगा. यह गलती हेलीकॉप्टर कंपनी की मानी जा रही है. जब केदारनाथ में अचानक मौसम खराब हो गया था तो हेलीकॉप्टर की उड़ान तत्काल प्रभाव से बंद कर देनी चाहिए थी. मंगलवार को केदारनाथ में अचानक मौसम बिगड़ा और इसके बाद दिनभर हल्की बर्फबारी के साथ बारिश होती रही. आपको बता दें कि इससे पहले हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में पायलट सहित सभी याद 7 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई.