उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने लगी है

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने लगी है. 561 घरों में दरारें आ गई है. इसके बावजूद एनटीपीसी के हाइडल प्रोजेक्ट की सुरंग और चार धाम ऑल वेदर रोड का काम रोका नहीं गया. यह हाल तब है जब सरकार ने इन पर तत्काल रोक लगा दी है. इसके बाद कागजों पर काम बंद हो गया, लेकिन मौके पर बड़ी मशीनें लगातार पहाड़ खोद रही है. 50 हजार की आबादी वाले शहर का दिन तो कट जाता है, लेकिन रात ठहर जाती है. लोग कड़ाके की ठंड में घर के बाहर रहने को मजबूर है. सबसे ज्यादा असर जोशीमठ के रवि ग्राम गांधीनगर. और सुनील वार्ड में है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जोशीमठ आएंगे. दामी ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग में डेंजर जोन को तत्काल खाली कराने और प्रभावित परिवारों के लिए सुरक्षित जगह पर बड़ा पुनर्वास केंद्र बनाने का आदेश दिया था. वही खतरनाक मकान में रह रहे 600 परिवारों को तत्काल शिफ्ट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. 6 महीने तक घरों का किराया राज्य सरकार देगी. सरकार उन्हें किराए के तौर पर हर महीने ₹4000 देगी.