एबीजी शिपयार्ड ने किया 23 हजार करोड़ का फ्रॉड

सालों से लोग ऐसे खुलासे देखते रहे हैं, जिनमें बैंकों को चूना लगाने की बात सामने आती है। कभी विजय माल्या 9900 करोड़ लेकर विदेश भाग गया (Vijay Mallya Bank Fraud) तो कभी नीरव मोदी (Nirav Modi Bank Fraud) और उसके मामा मेहुल चोकसी (Mehul Choksi Bank Fraud) की जोड़ी ने पीएनबी बैंक को करीब 13 हजार करोड़ रुपये का चूना (PNB Bank Fraud) लगाया। विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तिकड़ी ने बैंकों को कम से कम 23 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है। अब इस लिस्ट में एक और फ्रॉड जुड़ गया है, जिसे देश का अब तक का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड कहा जा रहा है। इसके तहत सूरत की एबीजी शिपयार्ड (ABG Shipyard Bank Fraud) ने एक दो नहीं बल्कि 28 बैंकों के समूह को करीब 23 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है। यानी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी तीनों के घोटालों के मिलाने के बाद भी उससे बड़ा फ्रॉड (India’s Biggest Bank Fraud)। आइए जानते हैं अब तक के कुछ चर्चित फ्रॉड के बारे में।सूरत की एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी ने एसबीआई समेत 28 बैंकों के समूह को 22,842 करोड़ यानी करीब 23 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाया है।भारतीय स्टेट बैंक के अलावा आईसीआईसीआई, आईडीबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक जैसे बड़े-बड़े बैंक भी एबीजी शिपयार्ड का शिकार हुए हैं।सूरत की एबीजी शिपयार्ड कंपनी ने 28 बैंकों को कुल मिलाकर 22,842 करोड़ रुपये का चूना (22842 crore ABG Shipyard Bank Fraud) लगाया है। इसे भारत का सबसे बड़ा बैंक फ्रॉड (India’s Biggest Bank Fraud) कहा जा रहा है, जो विजय माल्या (Vijay Mallya Bank Fraud), नीरव मोदी (Nirav Modi Bank Fraud) और मेहुल चोकसी (Mehul Choksi Bank Fraud) तीनों के फ्रॉड के कुल अमाउंट जितना बड़ा है।