एयर होस्टेस के समर्थन में आए जेट एयरवेज के CEO संजीव कपूर

एयर होस्टेस के समर्थन में आए जेट एयरवेज के CEO हैं. आपको बता दें कि, एयरलाइन जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया दी संजीव कपूर ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर यह वीडियो पोस्ट किया और कुछ साल पहले का कुछ ऐसा ही अनुभव साझा किया उन्होंने एयर होस्टेस के साथ सहानुभूति व्यक्त की और बताया कि कैसे कुछ यात्री अपने रुके स्वभाव से केबिन क्रु के आत्मविश्वास को हिला देते हैं. जी हम आपको बता दें कि, आइए हम आपको बताते हैं आखिर क्या है मामला इंडिगो का हे, एक एयरहोस्टेस की इस्तानबुल- दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री के साथ तीखी बहस हो गई. जैसा की वायरल वीडियो में दिखाएं गया. केबिन क्रु का एक सदस्य यात्रियों को खाना परोस रहा था. तभी यह बहस हुई इसके बाद एयर होस्टेस ने यात्री को समझाने की कोशिश करी. और उनसे चालक दल के साथ विनम्रता से बात करने का अनुरोध किया. लेकिन यात्री ने चिल्लाना जारी रखा. और एयर होस्टेस पर चिल्लाते हुए कहा चुप रहो. एयर होस्टेस ने चालक दल से इस तरह से बात ना करने को कहा एयर होस्टेस ने कहा कि आप क्यों चिल्ला रहे हो. यात्री ने जवाब दिया क्योंकि आप हम पर चिल्ला रहे हो. इतने में एक अन्य मामले को समझाने की कोशिश करी लेकिन एयरोस्पेस और यात्री के बीच की बहस जारी रही उसने कहा नहीं मुझे बहुत खेद है सर लेकिन आप Crew से इस तरह बात नहीं कर सकते. मैं आपको पूरे सम्मान के साथ शांति से सुन रही हूं. लेकिन आपको का भी सम्मान करना होगा. आप मुझसे इस तरह बात नहीं कर सकते मैं भी यहां एक कर्मचारी हूं. मामला तब और बिगड़ गया जब यात्री ने Crew नौकर कहा उसने पलटवार करते हुए कहा हां मैं एक कर्मचारी हूं मैं आपकी नौकर नहीं हूं.