एरोप्लेन लैंड कराते वक्त पायलट सो गए

एरोप्लेन लैंड कराते वक्त पायलट सो गए, इसके बाद क्या था अंदर बैठे यात्री डर गए, परंतु समय पर उठने पर प्लेन को ठीक तरीके से लैंड किया जा सका. इसके बाद एयरलाइंस ने उन पायलट को हटा दिया है. उड़ान के दौरान पायलट को नींद लग गई और विमान एयरपोर्ट पर लैंड करने की बजाय आगे निकल गया खबरों के अनुसार यह सूडान के खार्तूम से इंडोनेशिया की राजधानी अदीस अबाबा के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में ही पायलट सो गए जब आंख खुली तो जहाज लैंड कर रहा था. खबरों के अनुसार पता चला है कि फ्लाइट ऑटो पायलट मोड पर थी. विमान 37000 फीट से नीचे लैंड करने लगा इस दौरान एडीसी ने पायलट को कई बार संपर्क करने की कोशिश करी लेकिन कामयाब नहीं हो सका जब विमान रनवे पर उतरने लगा तो ऑटो पायलट डिस्कनेक्ट हो गया. पूरी फ्लाइट के अलार्म बजने लगे. जिसके बाद दोनों पायलट जाग गए इसके बाद विमान को रनवे पर उतारने के लिए 25 मिनट रनवे पर उड़ाना पड़ा. इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि यह प्लेन इथोपियन एयरलाइंस का है.