एलोन मस्क ने मौजूदा शर्तों के आधार पर 44 अरब डॉलर में ट्विटर डील को फाइनल किया

एलोन मस्क दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति जिन्होंने ट्विटर को अपने नाम पूरी तरीके से कर लिया है. जी हम आपको बता दें कि, एलोन मस्क ने मौजूदा शर्तों के आधार पर 44 अरब डॉलर में ट्विटर डील को फाइनल किया और अपने हाथ में इसकी कमान ले ली. परंतु ट्विटर की कमान हाथ आते ही सबसे पहले कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. सीईओ के साथ ही उन्होंने ट्विटर के सीएफओ Ned Segal और लीगल पॉलिसी ट्रस्ट और सेफ्टी विभाग की हेड Vijaya Gadde को भी टर्मिनेट कर दिया गया. आपको बता दें कि बीते करीब 6 महीने से ट्विटर खरीदने को लेकर चल रही खींचतान के बीच 1 मार्च को कोर्ट से आदेश मिला था कि वह मौजूदा शर्तों पर डील वह 27 अक्टूबर 2022 तक फाइनल करेंगे वरना उन्हें फुल ट्रायल से गुजरना होगा. ऐसे में इस डील को फाइल करने से एक दिन पहले ही उन्होंने ट्विटर हेड क्वार्टर में वाशबेसिन हाथ में लेकर पहुंच कर सबको चौंका दिया था. इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए ट्विटर को खरीदने की वजह का भी खुलासा किया था.  डील फाइनल होते ही अग्रवाल समेत तीन बड़े अधिकारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. Musk के आते ही 3 अधिकारियों की छुट्टी भले ही कर दी गई लेकिन इन तीनों को मिलने जा रही बड़ी रकम से ट्विटर के नए मालिक को झटका लगा है. पहले से ही दी गई इक्विटी और विभिन्न स्थानों के तहत तीनों को मिलाकर 100 मिलियन डॉलर यानी 823 करोड रुपए से अधिक मिलेंगे.