एलोन मस्क फिर से बने पूरी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति

एलोन मस्क फिर से बने पूरी दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति. एलोन मस्क ने फिर से सबसे अमीर व्यक्ति का टाइटल उन्हें मिल गया है. एलोन मस्क कि Networth अब 187 अरब डॉलर हो गई है. इस साल की शुरुआत में उनकी नेटवर्क $137 थी, आपको बता दें कि सितंबर 2021 में वह पहली बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने थे. उससे पहले अमेजॉन के फाउंडर Jeff Bezos थे. खबर आई थी कि मास्क इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने मान्यता दी है. आपको यह भी बता दे, टेस्ला ट्विटर के प्रमुख मास्क एक शोधकर्ता इगोर बाबू स्कैन को नौकरी पर रख रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में अल्फाबेट की माइंड एआई टीम से इस्तीफा दे दिया. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बाबू स्कैन ने 2015 में सिलिकॉन वैली के निवेशक सेम ओल्ड मैन के साथ ओपन एआई की शुरुआत करी थी और इस से स्टार्ट अपने चैट जीपीटी को तैयार किया गया है. चीन की Baidu वी चैट GPT को टक्कर देने के लिए अपने सर्च इंजन के लिए एनी बोर्ड पर काम कर रही है. आई टूल चैट GPT की दीवानगी पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है. चैट GPT के आने के बाद से ही माइक्रोसॉफ्ट से लेकर गूगल तक चैट GPT की तरह ही एआई चैट टूल बनाने के लिए काम कर रही है. अब दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी इसकी तैयारी में जुट गए हैं, इसके लिए Elon Musk दीपमाइंड के रिसर्च  से बातचीत कर रहे हैं.