ऐश्वर्या मिश्रा एशियन गेम्स में 4×400 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया

भारत ने इस बार चीन में चल रहे एशियाई गेम्स में इतिहास रच दिया है. इसमें एक नाम ऐश्वर्या मिश्रा का भी है. जिन्होंने एशियन गेम्स में 4 * 400 मीटर की दौड़ में सिल्वर मेडल जीतकर अपने परिवार के साथ-साथ पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है. ऐश्वर्या मिश्रा के पिता का नाम कैलाश मिश्रा है जो असल में उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन मुंबई के दहिसर इलाके में रहते हैं. कैलाश मिश्रा फल और सब्जी की छोटी सी दुकान चलाते हैं लेकिन उनकी ख्वाहिश अपनी बेटी को ओलंपिक गेम तक पहुंचाने की है. उन्होंने शुरू से अपनी बेटी को एथलीट बनाने का हर संभव प्रयास किया जो अब रंग लाता दिख रहा है.