‘ऐसा मत करो, वो मेरी रोजी रोटी है अभिजीत बिचुकले

बिग बॉस 15 में पिछले दिन एक टास्क हुआ था। BB गिफ्ट शॉप नाम से, जिसे घरवालों ने रद्द करवा दिया था। इसके बाद सभी को फटकार लगाते हुए बिग बॉस ने बताया था कि एक टास्क और होगा, जिसे कोई चाहकर भी रद्द नहीं करवा पाएगा। अब दिन भी आया और टास्क भी। हालांकि इसे सभी सदस्य नहीं करेंगे। सिर्फ वो इस टास्क में शामिल होंगे, जो इस वक्त घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हैं, जैसे करण कुंद्रा उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश अभिजीत बिचुकलेऔर रश्मि देसाई

घरवाले बॉक्स के अंदर बैठे सदस्यों को उठाने के लिए कई हथकंडे अपनाए। अभिजीत बिचुकले, जो हफ्ते में तीन-चार दिन तक व्रत रखते हैं। शुद्ध शाकाहारी हैं। फल और दूध वगैरह ही खाते हैं। उनको उठाने के लिए निशांत ने उन पर अंडा का पेस्ट डाल देते हैं, तो करण कुंद्रा भी उनके किसी बॉक्स को, जिसे बिचुकले बहुत संभाल कर रखते हैं, उसे नष्ट करने तक की धमकी देते नजर आते हैं। हालांकि बॉक्स में बैठे-बैठे वह चिल्लाकर बोलते हैं, ‘ऐसा मत करो, वो मेरी रोजी रोटी है।’

देवोलीना भी किसी नॉमिनेट कंटेस्टेंट पर पानी से भरी बाल्टी उड़ेल देती हैं। तो प्रतीक सेहजपाल करण कुंद्रा को टॉर्चर करने के लिए डंडे से पोक करते दिखते हैं। जिसे देखकर उमर भड़क जाते हैं। कहते हैं, ‘रहम कर लो थोड़ी।’ अब कौन 28 मिनट तक बैठा रहा और किसने गलत गिनती गिन कर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मार ली। आज आने वाले एपिसोड में क्लियर होगा।