ओला, उबर और रैपीडो अब नहीं चला पाएंगे अपनी मनमानी मध्यप्रदेश में

ओला, उबर और रैपीडो अब नहीं चला पाएंगे अपनी मनमानी मध्यप्रदेश में, क्योंकि इन पर लगाम लगा दिया है मध्य प्रदेश सरकार ने. अगर बुकिंग कैंसिल करी गई तो भरना होगा जुर्माना. काफी समय से मध्यप्रदेश में कंपनियों को लेकर शिकायतें आ रही थी, कि Ride कैंसिल कर देते हैं और मनमाना किराया वसूल करते हैं. इस पर प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करी है. बुकिंग कैंसिल करने पर ₹500 तक का जुर्माना लगाया जाएगा. जुर्माने का अधिकार परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस का हो रहेगा.