कर्ज चुकाने के लिए vodafone-idea लेने वाली है 1,600 करोड़ रुपए का लोन

कर्ज चुकाने के लिए vodafone-idea लेने वाली है 1,600 करोड़ रुपए का लोन. जी आपको बता दें कि कंपनी ने मोबाइल टावर कंपनी एटीसी से 1600 करोड रुपए तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने वी आई एल ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी कंपनी ने बताया कि यह राशि इक्विटी में परिवर्तन बांड के जरिए जुटाई जाएगी.  यह बांड एटीसी टेलीकॉम इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को एक या अधिक किस्तों में जारी किए जाएंगे. उन्हें इक्विटी शेयरों में भी परिवर्तित कराया जा सकेगा. ओसीडी का बयाज दर 11.2% है.