कर्नाटका में UBER, रैपीडो और ओला जैसी ऑनलाइन Cab को कर्नाटक सरकार ने बंद कर दिया है

कर्नाटका में UBER, रैपीडो और ओला जैसी ऑनलाइन Cab को कर्नाटक सरकार ने बंद कर दिया है. जी हां आपको बता दें कि कंपनियों को नोटिस जारी कर 3 दिनों के अंदर ऑटो सर्विस बंद करने के लिए कहा है. कंपनियों को नोटिस का जवाब 3 दिन में देना होगा आदेश ना मानने पर कंपनी और वाहन मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. यह कदम यात्रियों की तरफ से शिकायत करने के बाद उठाया गया है. परिवहन विभाग से शिकायत की गई थी कि Cab कंपनियां न्यूनतम किराया ₹100 रही हैं. भले ही दूरी 2 किलोमीटर से कम हो. सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक ऑटो किराया के लिए 2 किलोमीटर तक का अधिकतम किराया ₹30 है इसके बाद हर किलोमीटर 15 किलोमीटर लिए जा सकते हैं. सरकार को यात्रियों की तरफ से लगातार शिकायतें आ रही थी कि ऑनलाइन Cab कंपनियों की तरफ से चलने वाले ऑटो रिक्शा का किराया बहुत ज्यादा है.