कर्नाटक हाईकोर्ट ने मेटा को चेतावनी दी है. कोर्ट ने कहा जांच में सहयोग नहीं किया तो देश में फेसबुक बंद कर देंगे.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी मैटा को चेतावनी दी है. कोर्ट का कहना है कि अगर उसने जांच में सहयोग नहीं किया तो देश में फेसबुक बंद कर देंगे. मामला सऊदी अरब में रहने वाले एक भारतीय शख्स से जुड़ा है. शैलेश कुमार 25 साल से सऊदी में काम करते हैं. उनकी पत्नी कविता ने कोर्ट को बताया कि कुमार ने सीएए और एनआरसी के समर्थन में फेसबुक पोस्ट डाला था. कुछ लोगों को यह रास नहीं आया और उन्होंने शैलेश के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर सऊदी किंग और इस्लाम पर विवादित पोस्ट किए थे. सऊदी पुलिस ने शैलेश को गिरफ्तार कर लिया था.