कुछ ताकतें नहीं चाहती कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कभी भी अच्छे हो – मनीष तिवारी

कुछ ताकतें नहीं चाहती कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कभी भी अच्छे हो ऐसा कहा मनीष तिवारी ने. जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पुंछ में आतंकी हमला तब हुआ, जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में होने वाली जी-20 की बैठक के लिए भारत आने वाले थे. इससे साथी इसके साथ ही उन्होंने यह कहा कि कुछ शैतानी ताकते हैं, जो नहीं चाहती हैं कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य हो, जब-जब पाकिस्तान से कोई नेता भारत आता है तब तब इस तरह की घटनाएं होती रहती है.