कूनो नेशनल पार्क में 2 महीने में 4 चीते की मौत हो गई

कूनो नेशनल पार्क में 2 महीने में 4 चीते की मौत हो गई. कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को चीते के शावक की मौत हो गई. कूनो में 2 महीने में 4 चीते यानी 3 चीते और एक शामक की जान चली गई. सबसे पहले 26 मार्च को नामीबिया से लाई गई माधव चीता ताशा की मौत हो गई थी. इसके बाद साउथ अफ्रीका से लाए गए चीता उदय ने 23 अप्रैल को जान गवा दी. 9 मई को मादा चीता दक्षा की मौत मीटिंग के दौरान हिंसक झड़प के चलते हो गई थी.