केंद्र सरकार ने NCERT की किताबों के जरिए श्रीमद्भागवत गीता और वेदों की शिक्षा देने का फैसला किया है.

केंद्र सरकार ने NCERT की किताबों के जरिए श्रीमद्भागवत गीता और वेदों की शिक्षा देने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने लोकसभा को बताया कि कक्षा छठवीं और सातवीं की पुस्तकों में वेदों का ज्ञान और श्रीमद्भागवत गीता के संदर्भ शामिल होने चाहिए. जबकि कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं की पुस्तकों में संस्कृत में इसके श्लोक होने चाहिए. शिक्षा राज मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने एक चिट्ठी में लिखा कि सरकार का लक्ष्य 2022 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में भारतीय ज्ञान प्रणाली विभाग की स्थापना करना है .