केकेआर ने राजस्थान को हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की

लगातार 5 मैच हारने के बाद आखिरकार kkr ने rrको हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की, केकेआर के जीतने से अब प्लेऑफ की रेस और भी दिलचस्प हो गई है. बता दें कि केकेआर के रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. मैच में रिंकू ने 2 कैच लपके और साथ ही 23 गेंद पर 42 रन की पारी खेली. अपनी पारी में रिंकू ने 6 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. रिंकू को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया तो वहीं सोशल मीडिया पर लोगों ने अंपायर को मैन ऑफ द मैच का खिताब दे दिया.केकेआर की पारी के दौरान अंपायरों का फैसला काफी निराश करने वाला रहा है. केकेआर की पारी 17वें ओवर की तीसरी गेंद जो प्रसिद्ध कृष्णा ने की थी, वह गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर थी. बल्लेबाज ने गेंद का पीछा कर शॉट मारने की कोशिश की थी लेकिन शॉट नहीं मार पाए. इस गेंद को अंपायर ने वाइड नहीं दिया.क्रिकेट के नए नियम के अनुसार यदि बल्लेबाज गेंद खेलने के क्रम में क्रीज पर ज्यादा मूवमेंट दिखाता है और गेंदबाज गेंद को बल्लेबाज से दूर फेंकता है तो उस गेंद को वाइड करार नहीं दिया जाता है लेकिन 19वें ओवर में भी एक ऐसा मौका आया था जब बल्लेबाज ने गेंद का पीछा करते हुए अपने क्रीज पर हरकत दिखाई थी, लेकिन उस गेंद को अंपायर ने वाइड करार दे दिया था. जिसके बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी हैरान रह गए थे और अंपायर की ओर हैरानी से देखते नजर आए थे