केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के बाहर डिजिटल धान का क्यूआर कोड लगाकर ठगी का मामला सामने आया

केदारनाथ, बद्रीनाथ धाम के बाहर डिजिटल धान का क्यूआर कोड लगाकर ठगी का मामला सामने आया है. केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर के बाहर डिजिटल दान के नाम से एक क्यूआर कोड लगाया गया, मंदिर समिति का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है, इस कोड को ठगी के लिए लगाए जाने की आशंका है, दोनों मंदिरों के कपाट खुलने के बाद से ही यह कोर्ट लगे हुए थे. भक्तों की आत्मा के साथ खिलवाड़ के बाद लोगों में काफी रोष है और वह सवाल भी उठा रहे हैं समिति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली है.