कॉमनवेल्थ गेम्स के छठवें दिन में भारत ने कमाल कर जीता 5 Medals 

राष्ट्रीय मंडल खेल 2022 में अब तक भारत ने कुल 18 पदक जीत चुके हैं. जिसमें पांच स्वर्ण छह रजत और सात कांस्य पदक शामिल है. पदक तालिका में भारत अब सातवें स्थान पर है. जी हां आपको बतला दे की तूलिका मान ने 78 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की तूलिका मान स्वर्ण पदक से चूक गई परंतु उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया. आपको यह भी बतला दे कि सौरव घोषाल ने जीता कांस्य पदक. स्क्वैश में भारत के दिग्गज खिलाड़ी सौरव घोषाल ने कांस्य पदक जीत लिया है. कांस्य पदक के मैच में उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट जीएम क्रॉप को 3-0 से हराया इस जीत के बाद ही सौरव ने इतिहास भी रच दिया है.

सभी राष्ट्रमंडल खेलों को मिलाकर सौरव का इन खेलों में सिर्फ दूसरा पदक है. इसके बाद आपको पतला दे की लवप्रीत को मिला कांस्य पदक वेटलिफ्टिंग के 109 किलोग्राम भार वर्ग में भारत किए लवप्रीत सिंह ने कांस्य पदक जीत लिया है. नेट राउंड में उन्होंने 163 किलोग्राम का भार उठाया. इसके बाद आपको पतला दे कि भारत ने कॉमनवेल्थ के पांचवें दिन बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल जीता. भारतीय खिलाड़ियों से फाइनल मुकाबले में गोल्ड की उम्मीद थी लेकिन मलेशिया के हाथों 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारत को बैडमिंटन में सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा. मलेशिया की टीम ने कॉमनवेल्थ गेम से भारत को लगातार दूसरी बार फाइनल मुकाबले में हराया है.