कॉमनवेल्थ गेम 2022 जो कि Birmingham में हुआ था, उसका समापन 8 अगस्त को हो चुका

आपको बतला दे की कॉमनवेल्थ गेम 2022 जो कि Birmingham में हुआ था, उसका समापन 8 अगस्त को हो चुका है. 8 अगस्त को आखिरी मैच खेले गए थे, जिसमें आपको बतला दे कि भारत ने कुल मिलाकर 61 मेडल अपने नाम किए जिसमें 22 गोल्ड मेडल रहे, 16 सिल्वर मेडल रहे और 23 ब्रॉन्ज मेडल रहे. भारत के लिए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के आखिरी दिन में पीवी सिंधु लक्ष्य सेन और सात्विक साइराज रिंकी रेड्डी तथा चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन में और अंशिता शरत कमल ने टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया और भारत का नाम ऊंचा किया. वहीं जी साथिया ने टेबल टेनिस में कांस्य पदक हासिल किया. जबकि भारतीय पुरुष हॉकी टीम को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. भारत पदक तालिका में अब चौथे स्थान पर आ गया.