कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 यानी CAT परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं

कॉमन एडमिशन टेस्ट 2022 यानी CAT परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. वह कैंडिडेट जिन्होंने इस साल की CAT परीक्षा दी वह आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उसको कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं नतीजे इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद में जारी किए हैं. इन्हें देखने के लिए आपको वेबसाइट iimcat.ac.in इन पर जाना होगा. कैट परीक्षा 2022 का आयोजन 27 नवंबर 2022 के दिन तीन शिफ्ट में हुआ, पहली शिफ्ट थी सुबह 8:30 से 10:30, दूसरी शिफ्ट थी 12:30 से 9:30, और तीसरी शक्ति 4:30 से 6:30. इस साल कुल 11 उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल रिजल्ट मिला. और यह सभी लड़के थे. दूसरे स्थान पर 22 उम्मीदवार रहे इनका 99.99% इनमें भी सब लड़के और एक लड़की का नाम शामिल है. तीसरे स्थान पर 99.98% आने वाली छात्र है इनमें से 19 लड़के और 3 लड़कियां शामिल है 2,22,000 लोगों ने भाग लिया था. इनमें से करीब 87% यानी छात्रों ने परीक्षा दी. परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर छात्र इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के थे.