कोरोनावायरस की नई लहर से अगले 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं.

चीन में कोरोनावायरस की नई लहर से मचा हाहाकार के बीच भारत के लिए भी चिंता की खबर सामने आई है. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अगले 40 दिन भारत के लिए काफी गंभीर हो सकते हैं. जनवरी में कोरोनावायरस बढ़ोतरी देखने में मिल सकती है .भारत में एक बार फिर करोना के मामलों में इजाफे का दावा किया गया है. दरअसल पहले भी ऐसा देखा गया है कि इस एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिनों के बाद ही भारत में कोविड-19 की लहर पहुंची थी, इसलिए यह एक trend बन गया है .जिसके आधार पर ही दावा किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि करोना इस बार लोगों के लिए ज्यादा गंभीर नहीं होगा .इस बार ऐसे में अगर कोई लहर आती भी है तो मरीजों की मौत से और उनके अस्पताल में एडमिट होने की संख्या काफी कम रहेगी. वहीं कोरोनावायरस BF.7 पर दवाई और वैक्सीन कितनी असरदार है स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर स्टडी कर रहा है.