कोर्ट में वानखेड़े ने कहा आर्यन खान को क्लीन चिट देना और उसके खिलाफ मौजूद सबूत को दबाना एनसीबी टीम का अंतिम मकसद था.

एनसीबी के मुंबई जोन के पूर्व निर्देशक समीर वानखेड़े 8 जून को मुंबई हाई कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट में वानखेड़े ने कहा कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट देना और उसके खिलाफ मौजूद सबूत को दबाना एनसीबी की विशेष जांच टीम का अंतिम मकसद था. वानखेड़े ने अपने हलफनामे में दावा किया कि एसआईटी ने ईमानदार अधिकारियों के कैरियर और चरित्र को नुकसान पहुंचाने के लिए तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश किया और झूठे आरोप लगाए हैं.