गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी और ट्राफी पर कब्जा किया, IPL 2022 FINAL

गुजरात टाइटंस ने आई पी एल 2022 इतिहास रच दिया है हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी और ट्राफी पर कब्जा कर लिया इसके साथ ही हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीत लिया उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं गुजरात के खिताब जीतते  ही 5 साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है .

 टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 130 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 11 गेंद शेष  रहते 3 विकेट खोकर यह मुकाम हासिल कर लिया. गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या  ने 34 और शुभ मंगल ने नाबाद 45 रन बनाए. राजस्थान का 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना भी टूट गया .

राजस्थान से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 9 के स्कोर पर ही रिद्धिमान सहा का पहला विकेट गंवा दिया. टीम ने फिर 23 के स्कोर पर मैथ्यू वेड का विकेट खो दिया इसके बाद शुभ्मन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी करें और गुजरात को संकट से बाहर निकाला हार्दिक गुजरात के 16 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे उन्हें हार्दिक को चहल ने स्लिप में कैच कराया. हार्दिक ने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया इसके बाद डेविड मिलर आए और जब अंतिम 30 गेंदों पर 34 रन बनाने थे, जिसमें मिलर ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली . 

राजस्थान रॉयल्स की ओर से टीम ने 130 रन 9 विकेट खोकर बनाए थे जिसमें जयसवाल ने 22 रन बनाए और जॉस बटलर ने सबसे ज्यादा सर्वाधिक रन 39 बना सके इसके बाद सैमसंग ने 14 रन बनाए और पार्टिकल ने 2 रन बनाकर आउट हो गए आखरी में जैसे तैसे उम्मीद रियान पराग और हिट मायर से थी जिसमें हिट मायर ने 11 रन और रियान पराग ने 15 रन ही बना सके जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 130 रन 9 विकेट खोकर बना पाए जवाब देने उतरी गुजरात टाइटंस ने 133 रन बना लिया और वह भी 11 गेंद शेष रहते हुए .

आई पी एल 2022 का खिताब जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की टीम  गुजरात टाइटंस को ₹20 crores इनामी राशि के रूप में दिया गया

 वहीं पर रनर अप रही राजस्थान रॉयल्स संजू सैमसन की टीम को इनामी राशि 13 करोड रुपए की दी गई.

सुपर स्ट्राइकर ऑफ द मैच का अवार्ड डेविड मिलर को मिला

 गेम चेंजर ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या को मिला

 सबसे ज्यादा छक्के लगाने का अवार्ड यशस्वी जयसवाल को मिला

 पावर प्लेयर ऑफ द मैच ट्रेंट बोल्ट को मिला 

मोस्ट वैल्युएबल ऐसेट ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या को मिला

 फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द मैच लॉकी फर्ग्यूसन को मिला

 सबसे ज्यादा चौकी जॉस बटलर ने लगाए

 प्लेयर ऑफ द मैच हार्दिक पांड्या को मिला

 प्लेयर ऑफ द सीरीज जॉस बटलर को मिला

IPL 2022 PRIZE WINNERS

 इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन इमरान मलिक रहे जिन्हें 10 lakh रुपए मिले

 सिक्सेस  ऑफ सिक्स  द सीजन जॉस बटलर को मिला और 10 lakh रुपए भी मिले

 सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन दिनेश कार्तिक को मिला जिन्होंने टाटा पंच कार जीती

 गेम चेंजर ऑफ द सीजन जॉस बटलर को मिला

 Fair play Award गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स को मिला 

फास्टेस्ट डिलीवरी ऑफ द सीजन लॉकी फर्ग्यूसन को मिला और 10 lakh रुपए भी मिले 

कोर्स ऑफ द सीजन जॉस बटलर को मिला और 10 lakh रुपए भी मिले 

पर्पल कैप यजुवेंद्र चहल को मिली और 10 lakh रुपए भी मिले 

ऑरेंज कैप जॉस बटलर को मिली और 10 lakh रुपए भी मिले 

बेस्ट कैच ऑफ द सीजन Evin Lewis 10 लाख रुपए भी मिले 

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर जॉस बटलर को मिला