गुजरात टाइटन्स ने एक रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 27 अप्रैल को एक शानदार मुकाबला देखने को मिला. गुजरात टाइटन्स (GT) ने ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से मात दी. 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर राशिद खान ने छक्का लगाया और अपनी पुरानी टीम को ही मात दे दी. हैदराबाद ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 195 रन बनाए थे, लेकिन ये स्कोर भी कम पड़ गया गुजरात टाइटन्स को आखिरी दो ओवर में 35 रनों की जरूरत थी, राहुल तेवतिया और राशिद खान क्रीज़ पर थे. हैदराबाद की तरफ से 19वां ओवर टी.नटराजन ने डाला. इस ओवर में कुल 13 रन आए. ऐसे में गुजरात को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी. जब गुजरात को आखिरी बॉल पर 3 रन चाहिए थे, तब राशिद ने छक्का मार मैच ही खत्म कर दिया. हैदराबाद के लिए इस मैच में दो बल्लेबाजों ने ही कमाल किया. युवा अभिषेक शर्मा ने 65 रनों की तूफानी पारी खेली और एक बार फिर बताया कि टीम उनपर क्यों भरोसा जताती हैअभिषेक ने अपनी इनिंग के दौरान राशिद खान पर जमकर अटैक किया. उनके अलावा एडन मर्करम ने 56 रनों की पारी खेली, एडन-अभिषेक के बीच 96 रनों की पार्टनरशिप हुई. एडन मर्करम ने अपनी पारी में 3 छक्के जमाए और टीम को बड़े स्कोर की ओर ले गए.